दौसा में बदमाशों का आतंक: परिवार बंधक, महिलाओं से मारपीट, लाखों की लूट, पुलिस जांच में जुटी

0

Dausa Crime News: दौसा के आलूदा गांव में शनिवार देर रात करीब 3 बजे 5 बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया। हथियारों के दम पर उन्होंने परिवार को(Dausa Crime News) बंधक बना लिया और लूटपाट कर फरार हो गए।


गहने और नकदी लूटकर फरार

पीड़ित सुरेश कुमार योगी ने बताया कि बदमाश खिड़की के रास्ते घर में घुसे और डेढ़ घंटे तक परिवार को बंधक बनाए रखा। सोने के दो जंतर, सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार रुपए नकद लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

बदमाशों ने घर की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की। पीड़िता गुड्डी देवी ने बताया कि बदमाशों ने उनके सिर पर कीलनुमा डंडे से हमला किया, जिससे वह घायल हो गईं। एक युवक का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया।


पुलिस कर रही जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

पापड़दा थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। बदमाशों की पहचान के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है।

पीड़ित सुरेश कुमार योगी ने बताया कि बदमाश मेवाती भाषा में बात कर रहे थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

घटना के बाद घायल परिजनों का मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version