Home Crime आबकारी विभाग का सॉफ्टवेयर हैक! 8.50 करोड़ का घोटाला, चार आरोपी पुलिस...

आबकारी विभाग का सॉफ्टवेयर हैक! 8.50 करोड़ का घोटाला, चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

0
Cyber Crime Case

Cyber Crime Case: जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 8.50 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए आबकारी विभाग के एक बाबू सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।(Cyber Crime Case) घटना करीब 2 महीने पुरानी है, जिसमें आरोपियों ने आबकारी विभाग के सॉफ्टवेयर में अनधिकृत रूप से लॉगिन कर अनुज्ञाधारियों के वॉलेट में धरोहर राशि एडजस्ट कर करोड़ों की राजस्व हानि पहुंचाई।

पुलिस कार्रवाई

01 अक्टूबर को आबकारी निरीक्षक वृत राजगढ़ विधाधर द्वारा थाना साहवा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जय यादव ने मामले की जांच साइबर थाना एसएचओ सुभाष चंद्र को सौंपी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, सतपाल सिंह और सीओ सुनील झाझड़िया के निकटतम सुपरविजन में एक टीम गठित की गई।

आरोपियों की पहचान

करीब 4 करोड़ आईपी का विश्लेषण करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में आबकारी विभाग का वरिष्ठ सहायक अजय कुमार जाट (32), विकास यादव (33), राजकुमार जाट (35), और नरेन्द्र सिंह (31) शामिल हैं।

4.50 करोड़ की रिकवरी

पुलिस टीम ने 8.50 करोड़ की धोखाधड़ी में से 4.50 करोड़ रुपए की राशि रिकवर कर ली है। घटना के खुलासे में एसएचओ सुभाष चंद्र के नेतृत्व में कांस्टेबल हरीश चंद्र, महेन्द्र कुमार, कैलाश चंद्र, महिला कांस्टेबल सुशीला और बिमला, तथा साइबर सेल की भूमिका सराहनीय रही। मामले में जांच जारी है, और आरोपियों से और जानकारी जुटाई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version