Home Uncategorized “11 महीने बाद बड़ी चोरी का पर्दाफाश: 50 लाख के आभूषणों समेत...

“11 महीने बाद बड़ी चोरी का पर्दाफाश: 50 लाख के आभूषणों समेत 2 आरोपी गिरफ्तार”

0

Crime News: जिले की अटरु पुलिस ने करीब 11 महीने पहले कस्बे में एक मंडी व्यापारी के घर पर हुई बड़ी चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (Crime News)पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो चांदी बरामद की है।

चोरी की वारदात

7 जनवरी की रात अटरु कस्बे में व्यापारी नवलकिशोर महाजन (64) के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला था। चोरों ने करीब 54 तोला सोना, 4 किलोग्राम चांदी और 4.50 लाख रुपए नकद चुरा लिए थे। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।

पुलिस की रणनीति और टीम का गठन

एसपी राजकुमार चौधरी और एएसपी राजेश चौधरी ने लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निर्देश दिए थे। वृताधिकारी पुष्पेन्द्र आढा के सुपरविजन में एसएचओ छुट्टन लाल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर विशेषज्ञ भी शामिल थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी

तकनीकी सहायता और मुखबिरों की मदद से मुख्य आरोपी सुमित माली (21) पुत्र सुंदरलाल और अजय माली (25) पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उनके पास से चुराए गए 16 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो चांदी बरामद की गई।पुलिस अब शेष चुराए गए माल की बरामदगी और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version