पहले ही कट चुका रिबन, फिर क्यों हुआ दोबारा उद्घाटन? टीकाराम जूली ने खोली पोल”

Constitution Club Inauguration

Constitution Club Inauguration: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के ‘पुनः उद्घाटन’ को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल विधायकों बल्कि लोकतंत्र का भी अपमान है। जूली ने आरोप लगाते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है, बल्कि कांग्रेस शासन के दौरान किए गए कार्यों का दोबारा लोकार्पण और उद्घाटन करके झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है।” (Constitution Club Inauguration) जूली ने बताया कि 8 मार्च को  ज यपुर (Jaipur) में दूसरी बार कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन किया गया, जबकि इससे पहले कांग्रेस शासन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में इसका उद्घाटन हो चुका था।


उद्घाटन समारोह में शामिल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता

बीते 8 मार्च को हुए उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

हालांकि इस समारोह से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से दूर रही और उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों का श्रेय लेने के लिए दोबारा उद्घाटन करने की परंपरा बना रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।


कांग्रेस शासनकाल में हुआ था उद्घाटन

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की उच्चस्तरीय सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा के नजदीक ही विधायक आवास और कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का निर्माण कराया था।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में इसका उद्घाटन पहले ही किया जा चुका था। जूली ने कहा कि अब भाजपा सरकार ने दोबारा उद्घाटन कर अपनी परंपरा और आदत के अनुसार झूठा श्रेय लेने की कोशिश की है, जो कि लोकतंत्र का अपमान है।


कांग्रेस ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार

टीकाराम जूली ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के झूठे प्रचार और राजनीतिक लाभ के लिए किए गए इस दोबारा उद्घाटन के खिलाफ कांग्रेस पूरी तरह से खड़ी है।”
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने अब तक विकास के नाम पर कुछ नहीं किया और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

जूली ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान है और भाजपा सरकार को इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version