सोशल मीड‍िया पर विधायक नहीं बनते!’ रंधावा का बयान, जानिए मीणा के निर्दलीय चुनाव पर क्या बोला!

Rajasthan politics

Rajasthan politics: कांग्रेस पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्थानीय नेता नरेश मीणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक सोशल मीडिया पर पैदा नहीं होते हैं। अंता विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट न मिलने पर मीणा की (Rajasthan politics)नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा, ‘‘मैं उनसे कभी नहीं मिला और न ही उन्होंने मुझसे कभी मिलने की कोशिश की। ’’

कांग्रेस ने प्रमोद जैन को मैदान में उतारा

कांग्रेस ने अंता सीट से प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है जबकि नरेश मीणा ने घोषणा की है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। हाल में मीणा ने सोनिया गांधी के साथ अपने पिता की पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि उनके पिता कभी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष थे।

रंधावा बोले- ट्विटर पर बहुत कुछ होता है

रंधावा ने कहा, ‘‘मैं साढ़े तीन साल से पार्टी प्रभारी हूं। मैं उनसे कभी नहीं मिला, न ही उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की। ट्विटर पर तो बहुत कुछ हो जाता है, लेकिन ट्विटर पर एमएलए विधायक पैदा नहीं होते। ’’

नरेश मीणा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

रंधावा ने कहा, ‘‘इसके लिए पार्टी में उनका काम, उनकी गंभीरता, पार्टी के लिए निष्ठा, समर्पण व उनकी पृष्ठभूमि को देखा जाता है। कांग्रेस हमेशा ही कार्यकर्ता का सम्मान करती है। ’’

रंधावा के बयान पर मीणा ने कहा, ‘‘मैं रंधावा जी से कई बार मिला हूं। वह एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं। उनके साथ मेरी मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मैं अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, इसलिए हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version