मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी का गुस्सा, वक्फ के नाम पर गुमराह कर हिंदुओं को मारा जा रहा, जाने क्या बोले।

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath: लखनऊ में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों की झोपड़ियों और जमीनों पर कब्जा करने वाले लोग अक्सर उन्हीं राजनीतिक दलों से जुड़े होते हैं, (Yogi Adityanath)जो खुद को उनका हितैषी बताते हैं। योगी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया, जिसके पास न तो कोई वैध दस्तावेज हैं और न ही राजस्व रिकॉर्ड।

वक्फ संशोधन कानून पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब जब वक्फ (संशोधन) विधेयक संसद से पारित हो चुका है और इस पर कार्रवाई शुरू हुई है, तब कुछ लोग इसके विरोध में हिंसा भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून का दुरुपयोग कर वर्षों तक जमीनों पर कब्जा किया गया और दलितों को उनका अधिकार नहीं मिल सका।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हत्या का जिक्र

अपने संबोधन में योगी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की घटना का भी उल्लेख किया, जहां तीन हिंदुओं की उनके घरों से खींचकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि ये वही दलित और वंचित वर्ग हैं जिन्हें इस जमीन सुधार और नए कानून का सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है।

वक्फ अधिनियम को लेकर सरकार की कार्रवाई

योगी ने जानकारी दी कि संसद में 3 और 4 अप्रैल की दरम्यानी रात को वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हुआ और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 8 अप्रैल 2025 से यह अधिनियम लागू हो गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, इसके सभी प्रावधान अब प्रभावी हो चुके हैं। विपक्ष और कई मुस्लिम संगठनों ने इस कानून का विरोध किया है।

कांग्रेस पर अंबेडकर के अपमान का आरोप

सीएम योगी ने कांग्रेस पर डॉ. आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ उन्हें चुनाव हरवाया, बल्कि उनके निधन के बाद दिल्ली में अंतिम संस्कार की भी अनुमति नहीं दी। स्मारक बनाने से भी कांग्रेस ने इंकार किया। उन्होंने 1976 में संविधान में ऐसा संशोधन किया, जिसका आंबेडकर ने जीवनभर विरोध किया था।

दलित योद्धाओं का संदर्भ और योगेंद्र नाथ मंडल का जिक्र

योगी ने पूर्व DGP और राज्यसभा सांसद बृजलाल की एक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि उसमें दो दलित योद्धाओं की चर्चा की गई है। एक ओर थे आंबेडकर, जिन्होंने कहा था कि “हमारा आदि और अंत भारतीय के रूप में रहेगा” और दूसरी ओर योगेन्द्र नाथ मंडल, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया था लेकिन वहां एक साल भी नहीं टिक सके। योगी ने कहा कि आज भी बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और उनके पक्ष में केवल भाजपा ने आवाज उठाई है।

बीजेपी की दलितों के लिए कार्ययोजना

योगी ने कहा कि बीजेपी की कार्यशालाएं अब सही तथ्यों को सामने लाने का माध्यम बन रही हैं, ताकि गुमराह करने वाले लोग देश को अव्यवस्था की ओर न ले जा सकें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों में हर गरीब, दलित, महिला और किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version