Satish Poonia:हरियाणा प्रदेश में चुनाव प्रभारी और राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) जीत की हैट्रिक लगाने के बाद जयपुर पहुंच गए हैं। भाजपाइयों में हरियाणा की जीत का जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार, दिवाली से पहले दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है।
सरकार का गठन: शपथ ग्रहण की तैयारी
सतीश पूनिया ने खास बातचीत में बताया कि सरकार का शपथ ग्रहण कब होने वाला है। उन्होंने कहा, “दशहरे के बाद शुभ मुहुर्त निकलवाया जाएगा। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सभी विधायक अपना नेता चुनेंगे। हम विधायकों के फैसलों को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाएंगे, इसके बाद ही शपथग्रहण का भव्य आयोजन होगा।”
डिप्टी सीएम का फॉर्मूला: भविष्य में संभावनाएं
जब पूनिया से हरियाणा में दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लागू करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह सब भविष्य के गर्म में है। यह पार्टी का प्रिविलेज है कि वह कुछ चीजों को अपने हिसाब से तय करती है। इसलिए थोड़ी देर इंतजार करना चाहिए।”
कांग्रेस पर हमला: ईवीएम पर तंज
सतीश पूनिया ने कांग्रेस के ईवीएम को लेकर उठाए सवालों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अगर जम्मू-कश्मीर में हम जीते हैं तो वहां ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई। वहीं, कांग्रेस चुप है और हरियाणा में हारने के बाद बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। कांग्रेस को जनमत स्वीकार करना चाहिए और इसकी आदत डालनी चाहिए।”