अपनी ही सरकार के खिलाफ उतरे देवी सिंह भाटी, अक्षय ऊर्जा निगम के आदेश और किसानों की समस्याओं पर नाराजगी

0

Rajasthan Politics: विपक्ष कई बार आरोप लगाता है कि भाजपा सरकार में आमजन के काम नहीं होते और जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी जाती। लेकिन इस बार भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। (Rajasthan Politics)उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं हो रही। इसी के विरोध में उन्होंने 6 फरवरी को जयपुर में विधानसभा के सामने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है।

अक्षय ऊर्जा निगम के आदेश को बताया असंवैधानिक

भाटी ने हाल ही में जारी अक्षय ऊर्जा निगम के आदेश पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुछ गांवों की सरकारी जमीन को अक्षय ऊर्जा निगम के नाम करने के आदेश दिए गए हैं, जो पूरी तरह से गैर-कानूनी और असंवैधानिक हैं। उन्होंने बीकानेर जिले के दो गांवों का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि खेतों में बंटवारा होता है तो रास्ता नहीं मिलेगा, जिससे विवाद खड़ा होगा। भाटी ने सरकार से इस आदेश को वापस लेने की मांग की है।

आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति पर जताई आपत्ति

भाटी ने एक आईपीएस अधिकारी की बीकानेर में नियुक्ति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे खुद कोलायत विधायक के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले थे और अनुरोध किया था कि आरपीएससी से आईपीएस में पदोन्नत होकर आए अधिकारी को बीकानेर नहीं लगाया जाए। उनका तर्क था कि यह अधिकारी पहले भी बीकानेर में आरपीएस के रूप में काम कर चुका है। लेकिन सरकार ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया और उसी अधिकारी को बीकानेर में नियुक्त कर दिया। इससे साफ है कि सरकार जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुन रही

किसानों को हो रही परेशानी पर भड़के भाटी

भाटी ने कहा कि अफसरों की लापरवाही के चलते हर साल किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि:

  • बीकानेर में मूंगफली की बंपर फसल हुई है, लेकिन बारदाने की कमी के कारण किसानों की फसल कई दिनों तक मंडी में खुले में पड़ी रहती है
  • यूरिया की किल्लत के कारण किसान लंबी कतारों में लगने को मजबूर हैं, जबकि यूरिया ब्लैक में बेचा जा रहा है
  • सरकार के मंत्री आते हैं, भाषण देकर चले जाते हैं, लेकिन कोई भी किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं देता

“अब मूकदर्शक नहीं रहूंगा” – भाटी

भाटी ने कहा, “मैं भाजपा में हूं और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन अगर जनता तकलीफ में है और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं हो रही तो मैं मूकदर्शक नहीं रह सकता।” उन्होंने साफ किया कि अब वे जयपुर में विधानसभा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और जनता की आवाज उठाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version