शराब के शक में छापेमारी, ग्रामीणों से भिड़ी पुलिस, फायरिंग में युवक की मौत, बवाल!

Bihar Violence

Bihar Violence: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में रविवार शाम उस समय तनाव फैल गया जब उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने अचानक उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। चारों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे,(Bihar Violence) जिससे विभाग के कई कर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई।

एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पुलिस फायरिंग में वार्ड-3 निवासी सुशील यादव (पुत्र जगदीश यादव) को गोली लग गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। वहीं, इस घटना में उत्तम यादव नामक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद मचा बवाल, सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहपुर बाजार के पास सड़क जाम कर दी और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि जवान ने जानबूझकर गोली मारी है। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और बिहिया इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।

रविवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम को वार्ड नंबर 3 में शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। टीम जैसे ही वहां पहुंची, शराब तस्करी से जुड़े लोगों ने हमला बोल दिया। एक जवान के घायल होते ही हालात बेकाबू हो गए और टीम को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version