Bhilwara Crime: राजस्थान में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई की। (Bhilwara Crime) मांडलगढ़ वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को 1.90 लाख रुपए रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया।
सरकारी वाहन में पकड़ी गई रिश्वत की रकम
एसीबी ने पुष्पेंद्र सिंह को सरकारी वाहन से रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा। इसके बाद पूछताछ में वन क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे रिश्वत के खेल का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि वन विभाग की सहमति से अवैध खनन होता था और अधिकारी खनन माफिया से वसूली करते थे। यह रकम डीएफओ (जिला वन अधिकारी) तक पहुंचाई जाती थी।
अवैध खनन के नाम पर की जा रही थी वसूली
एसीबी के डिप्टी पारसमल ने बताया कि वन विभाग के मांडलगढ़ रेंजर पुष्पेंद्र सिंह पर अवैध खनन के लिए माफियाओं से पैसे लेने की शिकायत मिली थी। 27 दिसंबर को इस शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने कार्रवाई की योजना बनाई।
भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर गिरफ्तार किया गया रेंजर
जांच के बाद एसीबी ने भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर रेंजर को 1.90 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी सरकारी वाहन से यह रकम लेकर लौट रहा था।
डीएफओ तक पहुंचानी थी रिश्वत की राशि
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वसूली की गई राशि डीएफओ तक पहुंचाई जानी थी। एसीबी को सूचना मिलने के बाद आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रेंजर की गतिविधियों पर नजर रखी गई और उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।
जांच जारी, अन्य अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
एसीबी टीम अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध वसूली में और कौन-कौन अधिकारी शामिल हैं। इस कार्रवाई से वन विभाग में मचे हड़कंप के बाद अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।