Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में रविवार को 50 से अधिक लोगों के अचानक बीमार होने से हड़कंप मच गया। इतने लोगों के एक साथ बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची। किसी को चारपाई पर तो किसी को जमीन पर लिटाकर ड्रिप देकर इलाज शुरू किया गया। (Rajasthan News)गंभीर रूप से बीमार 15 लोगों को नदबई के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी समारोह में भोजन के बाद उल्टी-दस्त
भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में शनिवार को सुरेश प्रजापत के बेटे की शादी का दावत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दावत में मेहमानों को लड्डू, पूड़ी और सब्जी परोसी गई थी। रात होते-होते लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मावे से बनी चीजें बनी बीमारी का कारण
डॉक्टरों की टीम के मुताबिक, सभी लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। गाजीपुर से आए मरीजों में अधिकतर लोगों की तबीयत बिगड़ने का कारण मावे से बनी चीजें, खासतौर पर पनीर बताया जा रहा है। मेडिकल टीम ने गांव में मौके पर ही कई लोगों का उपचार किया, जबकि गंभीर मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।