Home Politics गहलोत के सपनों पर भजनलाल की कैंची…पद घटे, मानदेय अब 30,000 रुपए!...

गहलोत के सपनों पर भजनलाल की कैंची…पद घटे, मानदेय अब 30,000 रुपए! जानिए क्या हुआ

0
Bhajanlal Sharma

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma)ने 15 दिसंबर 2023 को पद संभालने के महज 10 दिन बाद ही राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को बंद करने का आदेश दिया। 25 दिसंबर 2023 को इस कार्यक्रम के तहत 5000 युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। ये युवा मित्र पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा नियुक्त किए गए थे, जिनका मुख्य कार्य राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करना था।

नया दृष्टिकोण: ‘यंग इंटर्न्स’ कार्यक्रम की शुरुआत

अब भजनलाल सरकार ने ‘यंग इंटर्न्स’ कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसके तहत युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस कार्यक्रम में कॉपी एडिटर, कंटेंट राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, क्रिएटिव राइटर, न्यूज एंकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, फील्ड रिपोर्टर और डेस्क एडिटर जैसे पद शामिल हैं। आवेदन करने की तारीख 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक है, और केवल ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

आर्थिक लाभ और कार्यशर्तें

यंग इंटर्न्स की नियुक्ति छह महीने के लिए की जाएगी, जैसे कि पहले राजीव गांधी युवा मित्रों के साथ था। हालांकि, पदों की संख्या केवल 20 है, जबकि गहलोत सरकार के दौरान 5000 युवा मित्रों की नियुक्ति हुई थी। भजनलाल सरकार ने इंटर्न्स को 30,000 रुपए का मानदेय देने की घोषणा की है, जबकि पहले के युवा मित्रों को 10,000 रुपए मिलते थे।

इस नए कार्यक्रम के अंतर्गत युवा इंटर्न्स राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार डिजिटल माध्यमों के जरिए करेंगे। सोशल मीडिया और वीडियो के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

भविष्य की अनिश्चितता

हालांकि, सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में यह स्पष्ट किया गया है कि यह एक इंटर्नशिप कार्यक्रम है, न कि स्थायी नौकरी। इसका मतलब यह है कि इसे कभी भी बंद किया जा सकता है और युवाओं की नियुक्ति स्थायी नहीं होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version