Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। एक सरकारी शिक्षक ने अपनी प्रेमिका की लोहे के सरिया से वार कर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा सहित रीको थाना पुलिस, डीएसपी, (Barmer News) एएसपी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक मानाराम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सुबह 7:00 बजे रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर से सटे शिवाजी नगर में हत्या की सूचना मिली थी। आरोपी शिक्षक मानाराम ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका मुकेश कुमारी, जो चिड़ावा, झुंझुनू की रहने वाली थी, अपने पति से अनबन के कारण अलग रहती थी। अक्टूबर 2024 में दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई, जो बाद में प्रेम-संबंध में बदल गई।
हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, 10 सितंबर को मुकेश कुमारी अपनी ऑल्टो कार से चिड़ावा से बाड़मेर आई थी। वह पहले मानाराम के गांव गई और फिर वापस बाड़मेर लौटी। यहीं पर आरोपी ने लोहे के सरिया से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मुकेश कुमारी के शव को उसकी ही कार में रखकर एक सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी का यह प्रयास नाकाम हो गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक मानाराम से गहन पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में अन्य खुलासे हो सकते हैं।]
