बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल: अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस इस्तीफे के करीब, सेना का अल्टीमेटम जारी

Bangladesh Crisis

Bangladesh Crisis: पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिल रही है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं। (Bangladesh Crisis)यूनुस ने खुद मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर इस्तीफा देने की इच्छा जताई है।

क्यों इस्तीफा देना चाहते हैं मोहम्मद यूनुस?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनुस ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक हालात में वह राजनीतिक दलों के साथ मिलकर काम नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि वह अब पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल सिटिजन पार्टी के प्रमुख और छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने बताया कि उन्हें सुबह से यूनुस के इस्तीफे की खबर मिल रही थी। इसीलिए वह उनसे चर्चा करने भी गए थे।

राजनीतिक समर्थन का अभाव

नाहिद इस्लाम ने कहा, “मोहम्मद यूनुस मौजूदा हालात में खुद को बंधक जैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति नहीं बनती, वह सरकार में काम नहीं कर सकते।”

नाहिद ने यह भी जोड़ा, “अगर उन्हें राजनीतिक समर्थन नहीं मिलता, तो उनका पद पर बने रहना व्यर्थ है। यदि राजनीतिक दल चाहते हैं कि वह पद छोड़ दें, तो उनके पास रुकने का कोई कारण नहीं है।”

सेना प्रमुख की चेतावनी

बता दें कि एक दिन पहले बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने मोहम्मद यूनुस को दिसंबर तक चुनाव कराने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर तय समय में चुनाव नहीं होते, तो सेना हस्तक्षेप कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को तख्तापलट के बाद भारत भागना पड़ा था। इसके बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version