गहलोत का सरकार पर बड़ा हमला: ‘सिर्फ भ्रष्टाचार, कोई शासन नहीं!’ SMS अस्पताल हादसे पर उठाए सवाल!

Ashok Gehlot:

Ashok Gehlot: राजस्‍थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोंक में प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता के लिए काम करने की नसीहत दी। उन्‍होंने कहा, “मैं चाहता हूं क‍ि सरकार जनता के लिए काम करे, क्‍योंकि अगर सरकार गुड गवर्नेंस देगी, सुशासन देगी तो इसका फायदा जनता को होगा। सरकार को 5 साल शासन करना है।” अशोक गहलोत ने SMS हॉस्पिटल अग्निकांड पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा,(Ashok Gehlot) “लीपापोती करने के लिए 5-7 लोगों की कमेटी बनाने से कुछ नहीं होगा। SMS अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच के लिए आयोग का गठन कर जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा नहीं हो।”

सरकार पर हमला करते हुए गहलोत ने कहा, ‘सरकार नाम की चीज है नहीं’

प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा, “कहीं भी चले जाओ, आप प्रदेश में बिना पैसे दिए काम नहीं हो रहा है।” उन्‍होंने आगे कहा, “जनता क‍िसके पास जाए, सरकार नाम की चीज है ही नहीं, आज भ्रष्‍टाचार बेलगाम हो चुका है, इससे मुझे तकलीफ होती है।”

अंता उपचुनाव में नरेश मीणा पर गहलोत का बयान

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में नरेश मीणा के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा, “हम अंता का चुनाव जीतेंगे। टिकट का फैसला जल्द होगा। रंधावा जी आ रहे हैं, जल्‍द ही फैसला होगा। कौन उम्मीदवार होगा, इसका फैसला तो आलाकमान करेगा।” उन्‍होंने कहा कि नरेश मीणा को गुस्‍से पर काबू रखना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए। उनका लंबा करियर हो सकता है, वह सफल हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में फैसला नहीं करना चाहिए। लोत मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में मीडिया से बात कर रहे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version