अंता में सियासी रणभूमि तैयार! गहलोत-पायलट-डोटासरा बनाम वसुंधरा-भजनलाल, जनता करेगी फैसला 11 नवंबर को

 Anta bye election

भाजपा की पूरी ताकत मैदान में

भाजपा ने अंता में बड़े पैमाने पर प्रचार तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो करेंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह व जिले के कई नेता शामिल रहेंगे। रोड शो दोपहर 12 बजे अजीतपुरा बालाजी से शुरु होकर ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक जाएगा।

कांग्रेस का भी पूरा जोर

कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में रोड शो और मांगरोल में रैली करेंगे। उनके साथ PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने क्षेत्र भर में संगठन सक्रिय कर जनसभाओं का क्रम बढ़ाया है।

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का दबदबा

इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बन चुका है क्योंकि कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय लड़ रहे नरेश मीणा ने भी दो बड़ी जनसभाएं कराकर अपनी पकड़ दिखाई है। उनके जनसमर्थन ने क्षेत्रीय राजनीति को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना दिया है।

 रोड शो, जनसभाएं और अंतिम रैलियां

  • भाजपा रोड शो: 12:00 PM — अजीतपुरा बालाजी से ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक (मुख्य अतिथि: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा)।
  • कांग्रेस रोड शो: सुबह 10:00 AM — जैन तीर्थ बमूलिया से मांगरोल तक; शाम को मांगरोल में आमसभा।
  • निर्दलीय गतिविधियाँ: नरेश मीणा की क्षेत्रीय सभाओं में दहाड़—दो बड़ी रैलियों में भारी भीड़ दर्ज हुई।

 क्या बदल सकता है?

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अब तक मतदाताओं की असल पसंद अस्पष्ट है। स्थानीय मुद्दे, पात्रता, पार्टी-प्रचार और त्रिकोणीय भागीदारी मिलकर 11 नवंबर को निर्णायक परिणाम तय करेंगे। कई विश्लेषक इसे उन उपचुनावों में से मान रहे हैं जिनमें नेताओं की इतनी बड़ी एंट्री कम ही देखने को मिलती है।

SEO Title: अंता उपचुनाव: वसुंधरा-गहलोत से लेकर भजनलाल-सचिन पायलट तक — अंतिम प्रचार दिवस के बड़े पल

Meta Description: अंता उपचुनाव के अंतिम प्रचार में भाजपा व कांग्रेस ने बड़े नेताओं को उतारा—वसुंधरा राजे, भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट जुटे; मतदान 11 नवंबर।

SEO Tags (Hindi + English): अंता उपचुनाव, Anta bypoll 2025, वसुंधरा राजे, भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, नरेश मीणा, Rajasthan politics, Anta voting, बूंदी चुनाव

Suggested Slug: anta-bypoll-final-day-rally-vasundhara-raje-bhajanlal-sharma-gahlot-pilot

Featured Image ALT: अंता उपचुनाव रोडशो और जनसभा का दृश्य

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version