Home Crime Cyber Crime: सावधान! फर्जी फेसबुक विज्ञापनों से रहें दूर, अलवर में 85...

Cyber Crime: सावधान! फर्जी फेसबुक विज्ञापनों से रहें दूर, अलवर में 85 करोड़ की ठगी का मामला

0

Cyber Crime: अलवर जिले के एक दंपति से 85.43 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी जैद मोहम्मद खान (21) को नासिक, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। ( Cyber Crime)आरोपी फर्जी फेसबुक पेज और शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा देने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करता था।

ठगी की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

एसपी संजीव नैन ने बताया कि परिवादी भूनेश कुमार सैनी ने साइबर थाना, अलवर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि जून 2024 में फेसबुक पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से लाभ देने वाले फर्जी विज्ञापन के जरिए उन्हें और उनकी पत्नी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। आरोपी ने फर्जी ऐप डाउनलोड करवा कर उनकी रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा ली।

66 लाख की संदिग्ध राशि का पता चला

जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित दंपति के खातों से 66 लाख रुपये की संदिग्ध राशि एक बैंक खाते में मिली। पुलिस ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी जैद कयूम खान को गिरफ्तार किया।

अन्य मामलों में भी ठगी का खुलासा

जांच में पता चला कि आरोपी ने कई अन्य लोगों को भी ठग कर करीब 2 करोड़ रुपये जुटाए हैं। उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में साइबर थाना के एसएचओ श्रीराम मीना, एसआई सागर मीना, कांस्टेबल खुशीराम, डीएसटी के कांस्टेबल देवकीनंदन और साइबर सेल के कांस्टेबल लोकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version