Crime News: अलवर के आर्य नगर स्थित एक बुजुर्ग दंपति के घर 20 नवंबर की रात गन पॉइंट पर डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (Crime News)आरोपियों में पीड़ित दंपति के घर काम करने वाली एक युवती भी शामिल है, जिसने घर की स्थिति की जानकारी बदमाशों को दी थी।
कैसे हुई घटना
पीड़ित दंपति के भतीजे अंकेश गोयल ने 21 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके फूफा-फूफी रात में घर पर अकेले थे। उनका बेटा नीरज परिवार समेत शादी में रामपुर गया हुआ था। 20 नवंबर को देर रात करीब 2 बजे, पांच नकाबपोश बदमाश घर में घुसे, मारपीट की और हथियारों की धमकी देकर लाखों के जेवरात व नकदी लूट ले गए।
युवती की साजिश
गिरफ्तार युवती नीलम ने पूछताछ में बताया कि उसने घर में मौजूद नकदी और अन्य जानकारी अपने दोस्त आर्यन को दी। आर्यन और उसके साथियों ने इस वारदात की योजना बनाई। घटना वाले दिन सभी आरोपी गुड़गांव से अलवर पहुंचे। मेड नीलम ने आरोपियों को घर में घुसने का सुरक्षित रास्ता बताया।
गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने तकनीकी जांच, आसूचना संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार पर सुजल वाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि, ऋषि वाल्मीकि, हन्नु वाल्मीकि, आर्यन वाल्मीकि और नीलम उर्फ कंचन जाटव को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी हरियाणा और अलवर के निवासी हैं।
टीम की सराहनीय भूमिका
एसपी संजीव नैन के निर्देशन में सीओ अंगद शर्मा, एसएचओ नरेश शर्मा और मालाखेड़ा थाने की टीम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।