वोट या वरदान? AIADMK के वादे पर उठे सवाल, क्या रेशमी साजिश रच रही है पार्टी?

AIADMK: तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी AIADMK ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। पार्टी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी (EPS) ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो नवविवाहिताओं को विवाह सहायता के (AIADMK)तहत सोने का मंगलसूत्र और रेशमी साड़ी दी जाएगी।

रेशम बुनकरों से बातचीत में किया बड़ा वादा

ईपीएस ने यह घोषणा राज्य के रेशम हथकरघा बुनकरों से बातचीत के दौरान की। उन्होंने कहा कि AIADMK सरकार बनने पर बुनकरों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी। EPS ने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की पुरानी विवाह योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसी तर्ज पर लाभार्थियों को फिर से सहायता दी जाएगी।

CM स्टालिन के बयान पर ईपीएस का तीखा पलटवार

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी, AIADMK को निगल जाएगी। इस पर पलानीस्वामी ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या मैं कोई कीड़ा हूं जिसे मछली निगल जाएगी?” उन्होंने आरोप लगाया कि DMK खुद अपने सहयोगियों को निगल रही है और AIADMK अपने स्वाभिमान और शर्तों के साथ गठबंधन करती है।

2026 चुनाव को लेकर कमर कस चुकी AIADMK

EPS ने दोहराया कि AIADMK 2026 विधानसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर जरूरी हुआ तो सहयोगियों से समझौता करेगी लेकिन किसी पर निर्भर नहीं रहेगी।

वर्तमान में तमिलनाडु की सत्ता DMK और कांग्रेस गठबंधन के पास है, जबकि AIADMK बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव की तैयारी कर रही है। पिछले लोकसभा चुनावों में DMK गठबंधन को भारी जीत मिली थी, जिससे AIADMK पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version