Attempt to shield the accused: जयपुर के झालाना बाइपास पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक अजय कुमार शर्मा (29) की दुखद मौत के बाद आज स्थानीय निवासियों ने एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) का घेराव किया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपी को बचाने के गंभीर आरोप लगाए, न्याय की पुकार के साथ वे सड़क पर उतरे।
हादसे की चौंकाने वाली सच्चाई: गलत साइड से आई कार की टक्कर
बुधवार रात को हुए इस हादसे में अजय की बाइक को कार ने गलत दिशा से टक्कर मारी, जिससे उनकी जान चली गई। उनके रिश्तेदार रोशन भी घायल हुए हैं। कार ने न केवल बाइक, बल्कि एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी, जिसके ड्राइवर बबलू खान भी घायल हुआ। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।
शराब के नशे में था चालक: परिजनों का सनसनीखेज आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार चालक महेंद्र कुमार रुंडला शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और आरोपी का मेडिकल टेस्ट नहीं कराया, जबकि कार के अंदर शराब की बोतलें भी मिली थीं।
सड़कों पर उतरे 300 से अधिक लोग: न्याय की मांग की गई
अजय की मौत के विरोध में लगभग 300 लोगों ने आज दोपहर एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और उचित जांच की मांग की। उन्होंने FIR को मजबूत करने और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की।
पुलिस कार्रवाई: लापरवाही के आरोप में हुई निलंबन
इस मामले में पहले ही डीसीपी (ट्रैफिक) सागर ने शिकायत मिलने पर जांच अधिकारी ASI हरि सिंह को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया था। अब प्रदर्शनकारी अजय के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।