भूकंप के समय और तीव्रता
भूकंप रविवार रात 12.47 बजे आया। पहले इसका झटका 6.0 की तीव्रता का था, जिसके कुछ देर बाद 6.3 की तीव्रता का मुख्य झटका महसूस किया गया। अफगानिस्तान के नांगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तालिबान की प्रतिक्रिया
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस भूकंप पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, “दुर्भाग्य से, आज रात आए भूकंप से हमारे कुछ पूर्वी प्रांतों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों के बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। केंद्र और आस-पास के प्रांतों से सहायता दल भी पहुँच रहे हैं।”
अफगानिस्तान और पड़ोसी देशों में भूकंप का इतिहास
अफगानिस्तान में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 28 मई को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, 16 अप्रैल को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा भारत, नेपाल और चीन में भी बीते महीनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।