Rajasthan Crime News: जिले के पारसोला थाना क्षेत्र के आड़फला गांव में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद के बाद एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। इस मामले (Rajasthan Crime News )में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सिंचाई पानी के विवाद ने ली जान
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 11 नवंबर को दामला मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को सिंचाई पानी को लेकर गांव के लक्ष्मण, दशरथ और श्रवण मीणा से कहासुनी हुई थी। इसके बाद 9 नवंबर को आरोपियों ने लाठी, पत्थर और सरियों से लैस होकर उनके घर पर हमला किया। दामला के पिता रामा मीणा ने बचाव किया, तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। घायल रामा मीणा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी और आरोपियों की तलाश
मृतक के परिवार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की। एसपी बंसल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह और सीओ नानालाल सालवी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने आरोपियों की दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दशरथ मीणा (30), लक्ष्मण मीणा (38), श्रवण मीणा (25), पदमा मीणा (22), थावरा मीणा (25), कालिया मीणा (55) और राजपाल मीणा (19) शामिल हैं।