चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 48 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार

0
ChittorgarhNews

ChittorgarhNews: चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आकोडिया गांव में एक मकान के बाड़े से 48 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया। (ChittorgarhNews)पुलिस ने दो आरोपियों शक्ति सिंह पुत्र भंवर सिंह (निवासी आकोडिया) और ईश्वर सिंह पुत्र पप्पू सिंह (निवासी गेंजरा) को गिरफ्तार किया। साथ ही एक लग्जरी कार और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

तीन अन्य आरोपी नामजद
पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों भैरुलाल धाकड़ (निवासी आकोडिया), महेंद्र गुर्जर (निवासी पारसोली), और कान सिंह राजपूत (निवासी गेंजरा) को नामजद किया है।

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह और डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पकड़े गए आरोपी

गश्त के दौरान पुलिस टीम ने आकोडिया गांव में एक बाड़े के पीछे संदिग्ध गतिविधियां देखीं। बाड़े के बाहर एक मारुति स्विफ्ट कार और एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल खड़ी थी। पुलिस को देखकर वहां मौजूद पांच व्यक्ति भागने लगे। टीम ने पीछा कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

बाड़े में मिली 48 किलो डोडा चूरा

पकड़े गए आरोपियों ने अन्य तीन फरार व्यक्तियों की पहचान बताई। तलाशी के दौरान बाड़े से चार कट्टों में कुल 48 किलो 360 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश से डोडा चूरा लाकर कार के जरिए तस्करी कर रहे थे, जबकि मोटरसाइकिल से एस्कॉर्टिंग की जा रही थी।

पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version