धीनवा गांव में आबकारी-पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई! 502 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, 12 भट्टियां ध्वस्त

Rajasthan Crime News
Rajasthan Crime News: धीनवा गांव में अवैध शराब के संगठित नेटवर्क पर आबकारी विभाग और पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की, जिससे इलाके में खलबली मच गई। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि धीनवा गांव लंबे समय से अवैध शराब का गढ़ बन गया था। गांव के कई घरों में गुपचुप तरीके से महुआ आधारित शराब तैयार की जा रही थी। इस कार्रवाई के दौरान 12 बड़ी भट्टियों को मौके पर ही तोड़ दिया गया, जिससे शराब उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया। साथ ही, (Rajasthan Crime News)3000 लीटर ‘वॉश’ (शराब बनाने का कच्चा माल) नष्ट किया गया, जो 500 लीटर से अधिक जहरीली शराब बनाने के लिए पर्याप्त था।

7 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त

कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान भंवर सिंह, चरण सिंह, भगवान सिंह, लाल सिंह, महिपाल सिंह, नारायण सिंह और कालु सिंह के रूप में हुई। इनके पास से कुल 502 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें सबसे अधिक 150 लीटर शराब लाल सिंह पुत्र निर्भय सिंह के ठिकाने से बरामद हुई। इन गिरफ्तारियों ने धीनवा गांव और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब के नेटवर्क में भारी खलबली मचा दी है।

संवेदनशील गांव में बड़ी टीम ने अंजाम दिया ऑपरेशन

धीनवा गांव को लंबे समय से ‘सेंसेटिव’ माना जाता रहा है, इसलिए कार्रवाई के लिए एक सुनियोजित रणनीति बनाई गई। चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, डूंगला और बेगूं के आबकारी दलों ने निंबाहेड़ा सदर पुलिस थाना के साथ मिलकर एक मजबूत टीम बनाई। अचानक और संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई के कारण, अवैध कारोबारियों को भागने या सबूत मिटाने का मौका नहीं मिला।

अधिकारियों के अनुसार यही संयुक्त प्रयास इस बड़ी सफलता का मुख्य कारण रहा। इस कार्रवाई के बाद धीनवा गांव और आसपास के इलाकों में अवैध शराब के कारोबारियों में डर और खलबली का माहौल है। अधिकारियों ने चेताया कि ऐसे अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version